Wednesday 7 November 2018

Doston, Google ne ab ek nayaa UPI (Unified Payment Interface) ka payment aur money transfer app download kiya hai. Is app ke jariye aap telephone bills, mobile ,DTH TV recharge aur bahut kuch kar sakte hai. Itna hi nahi aap isse aapke kirana stores, chai wallah ya bhaji wale ka payment bhi kar sakte hai, voh bhi seedhe bank mein. Ye app bahut hi simple hai use karne ke liye and aur iska sabse accha feature hai, CASH MODE, jiski vajah se aap paas hone wala aadmi ko aaram se payment kar sakte hai.Yeh app se apko kuch bhi risk nahi hoga. {यह Google ka hi है} Google Tez ko Download karne ki link - https://g.co/payinvite/u2e89b अधिक जानकारी के लिए >https://bit.ly/2OBCknE watch video>https://www.youtube.com/watch?v=53MASZcbDcs&t=2s$$65279$$ If you want detail in English visit >https://bit.ly/2Pge3D7

Google Pay ka new 2018 Update Hindi in Telugu Google Pay new Update tez new scratc...

9000 रुपये कमाने का मोका, हर हफ्ते Google Pay App की पूरी jankari हिंदी में 2018 new update.

9000 रुपये कमाने का मोका, हर हफ्ते Google Pay App की पूरी jankari हिंदी में 2018 new update.
Google Pay App
Google Pay App 

नमस्कार दोस्तों, google ने आज अपने new payment app को launch किया है, जिसका नाम है Tez. यह एक UPI based Payment App है जो सिर्फ़ India के लिए Google ने develope किया है. यह आर्टिकल में Tez app kya hai, Tez app features, tez app में बैंक account add कैसे करे, और Tez App से 9000 रुपयों तक पैसे कैसे कमाए यह विस्तार में बताया गया है.
Tez app क्या है? Tez App kya hai in Hindi /  Google Pay App kya hai?
Tez, new payment app by Google. India के Digital India 
programming को ध्यान में रखते हुए google ने अपना खुद का payment app develop किया है. Tez app से आप किसी भी व्यक्ति को अपने mobile से ही पैसे send सकते है या receive कर सकते है.
Tez App में आपको सिर्फ अपना bank account link करना है. account link करना भी बेहद आसान है, आपको सिर्फ आपका mobile number जो bank में register है उसको दर्ज करना है. Tez App आपके bank details को अपने आप fetch कर लेगा.
Download Tez App/GPay App for Android and iOS
Tez app android और Apple smartphones के लिए उपलब्ध है. Android version 4.4(KitKat) के ऊपर के smartphones के लिए Tez app आप Play Store से download कर सकते है.
इसी तरह iOS version 8 के ऊपर के iPhones में आप Tez app आप app store से download कर सकते है.
Tez App features in Hindi /  Google Pay App features in Hindi  Google Pay (Tez) ऐप से Paise Kaise
Google Payment Tez App में कुछ ऐसे खास features है जो आपको BHIM App, PhonePe में नही दिखाई देंगे. नीचे Tez app के कुछ खास features बताये गए है.Tez app का सबसे unique feature है Cash Mode. यह फीचर से दूसरे Tez user को अपना phone number, UPI ID बताए बिना/जाने बिना पैसे भेज सकते है या पा सकते है.
यह feature में आपको दूसरे Tez user का फ़ोन अपने phone के नजदीक रखना होगा. Cash Mode automatically अपने नजदीकी
user को detect कर लेगाultrasonic frequency sound के जरिए). इसी तरह आप one क्लीक में पैसे send/receive कर सकते है.
Google payment app (Tez) में आपको native UPI support मिल जाता है. याने की BHIM App, PhonePe जैसे app के सभी features आपको Tez में मिल जाती है.
UPI से आप किसी भी दूरसे UPI यूजर को UPI ID की मदद से पैसे send/ receive कर सकते है.अगर आपको किसी ऐसे व्यक्ति को पैसे भेजने है , जो UPI app नही use करता हो. तो आप account number और IFSC number के द्वारा भी पैसे भेज सकते है.
याने की अब आपको किसी भी Bank App को इस्तेमाल करने की जरूरत नही होगी.4. Payment through QR code
Tez app के जरिए आप सिर्फ QR code को scan करके पैसे भेज सकते है. BHARAT QR जैसे App की features अब आपको Tez app में ही मिल जाएंगी.
5. Payment through Mobile Number
Tez payment app के जरिए आप सिर्फ mobile number के जरिए भी पैसे भेज सकते है. अपने contact list से सिर्फ आपको Tez user का mobile number enter करना है और 1-click में आप पैसे भेज सकते है.
6. Google Security
आपको पता ही होगा कि Google, security के मामले में काफी research करता है. Tez app में भी आपको google के security features मिल जाएंगे जो दूसरे apps में नही मिलते.
Tez app को अपने phone में जो भी lock है उसके जरिए lock कर सकते है. या फिर आप Google PIN create कर सकते है ,जो google server में सेव हो जाएगा.
7. Multiple Account Support
Tez app में आप अपने सभी apps को link कर सकते है. यह feature आपको BHIM app में नही मिलता.
8. Bill Payment Feature
New updated Tez App से अब आप app में ही कई तरह की bill payments कर सकते है. Tez App से Electricity Bill Payment, Gas 
Online Bill payment, Postpaid Mobile Bill Payment, Water Bill, Isurance Bill, Bajaj Auto Finance EMI, आदि payment कर सकते है.
9. Chat Support
अब आप किसी भी Tez App user से chat कर सकते है. payment भेजने का कारण, payment request, transaction ID आदि आप chat के जरिये शेयर कर सकते है.
10. Credit Card Bill Payment
Tez App के नए update में आपको credit card bill payment का विकल्प मिल जायेगा. इससे आप अपने credit card का monthly EMI बड़े ही आसंनी से चुकता कर पाएंगे,
Tez App से 9000 Rs. तक पैसे कैसे कमाए? Tez App Referral Program
अब आप tez app से अपने friend को refer कर के या online Bill पे कर के पैसे कमा सकते है
1.  Rs. 1,00,000 Cashback – अपने Tez user friend को 500 Rs. या ज्यादा पैसे भेजने पर आपको 1 लाख तक काश रिवॉर्ड मिल सकता है. 1 हफ्ते में 1 बार यह coupon मिल सकता है.1.  Rs. 1000 Cashback – 150 रुपयों से ज्यादा payment सेंड करने पर आपको 1 हजार रुपयों तक कैशबैक मिल सकता है. 1 हफ्ते में 5 copoun मिल सकते है.
2.  Rs. 1000 Cashback – 100 रुपयों से ज्यादा bill payment करने पर आपको 1 हजार रुपयों तक कैशबैक मिल सकता है. 1 हफ्ते में 5 copoun मिल सकते है.
3.  Rs. 51 Cashback – अपने नए friend को reffer करने पर आपको हर बार 51 rs का कैशबैक मिलेगा.
यह सभी कैशबैक आपको सीधे अपने बैंक account में पा सकेंगे.
Tez App में Bank account add कैसे करे? how to add bank account in Tez App / GPay App in Hindi
Tez App kya hai यह जानने के बाद हम इसमें bank account कैसे लिंक करते है यह देखेंगे. हलाकि यह process काफी simple है और आसानी से आप कुछ ही मिनट में अपना बैंक account लिंक कर सकते है.
1. सबसे पहले आपको Tez App डाउनलोड 
करना है और उससे open करना है.
2. अब भाषा, बैंक में registered mobile number और अपना gmail account आदि दर्ज करे.
3. उसके बाद OTP दर्ज करे और Tez App के लिए PIN set करे.
. अब मैं स्क्रीन से अपने नाम पर क्लिक करे और add account section से अपनी बैंक का चयन करे.
5. अब OTP के जरिये इसे वेरीफाई करे ले. आपका account अब tez app में add हो चूका है.
अगर आपको step by step पूरी जानकारी चाहिए तो आप निचे दिए गए लिंक से हमारा tez app में बैंक account लिंक कैसे करते है यह गाइड पढ़ सकते है.
main screen से अपने नाम पर क्लीक करे और आपके सामने एक नया मेनू खुल जाएगा. अब Bank Account option पर क्लिक करे और जिस bank का balance check करना है उसपर tap करे. अगले step में View Balance पर क्लीक करे और UPI ID दर्ज करे.Tez app में आप multiple bank account add कर सकते है. लेकिन इसके लिए आपको आपका mobile number same होना जरुरी है.

Tez app में multiple bank account add करने के लिए main screen से अपने नाम पर क्लीक करे और आपके सामने एक नया मेनू खुल जाएगा. अब Bank Account option पर क्लिक करे और add bank  account पर click करे. अब जो भी bank add करनी है वह चुने. App automatically आपकी सभी details बता देगा. अब UPI ID set करने के लिए ATM number और Expiry date दर्ज करे. Account verify होने पर UPI ID set करे.
Tez app में आप अपने पसंद के 2 और UPI ID create कर सकते है.
नया UPI ID create करने के लिए main screen से अपने नाम पर क्लीक करे और आपके सामने एक नया मेनू खुल जाएगा. अब Bank Account option पर क्लिक करे और जिस bank का balance check करना है उसपर tap करे. अगले स्क्रीन पर UPI IDs पर क्लीक करे.अब + sign पर क्लीक करे और अपने पसंद का UPI ID set करे.
अगर आप QR code के जरिए पैसे receive करना चाहते है तो आपको पहले QR code generate करना पड़ेगा.
Tez app/GPay App में QR code generate करने के लिए main screen से 3-dot menu(top right corner) पर क्लिक करे. अब menu से Create QR Code पर क्लीक करे. आपका QR code आपको दिख जाएगा. आप यह code app से ही share कर सकते है.
मुझे उम्मीद है 9000 रुपये कमाने का मोका, हर हफ्ते Google Pay App की पूरी jankari हिंदी में 2018 new update. के बारे में यह जानकारी आपको उपयोगी साबित होगी और Tez app kya hai (Google Pay App kya hai)यह पता चल गया होगा. आपको किसी भी प्रकार की शंका या सवाल है तो निचे कमेंट में जरूर बताएं.